Sunday, November 7, 2021

SAKSHAM Inderprastha Ration Distribution for Divyangjan at (Poorvi Vibhag) Delhi

 सक्षम पूर्वी विभाग द्वारा करोना काल में किए गए कार्य

 इंद्रप्रस्थ जिले में दो दृष्टिबाधित परिवारों को सूखा राशन दिया गया और 1 दृष्टिबाधित हॉस्टल में बिजली का बिल भरने के लिए राशि दी गई।

शाहदरा  जिले में  3 दृष्टिबाधित छात्रावास  मे तथा 2 परिवारों को सूखा राशन वितरित किया गया।

नोएडा में तीन छात्राओं को सूखा राशन वितरण किया गया जो दृष्टिबाधित है।

मयूर विहार जिले में 4 दृष्टिबाधित परिवारों को राशन वितरण किया गया।