सक्षम पूर्वी विभाग द्वारा करोना काल में किए गए कार्य
इंद्रप्रस्थ जिले में दो दृष्टिबाधित परिवारों को सूखा राशन दिया गया और 1 दृष्टिबाधित हॉस्टल में बिजली का बिल भरने के लिए राशि दी गई।
शाहदरा जिले में 3 दृष्टिबाधित छात्रावास मे तथा 2 परिवारों को सूखा राशन वितरित किया गया।
नोएडा में तीन छात्राओं को सूखा राशन वितरण किया गया जो दृष्टिबाधित है।
मयूर विहार जिले में 4 दृष्टिबाधित परिवारों को राशन वितरण किया गया।