19/9/2021 को पूर्वी विभाग महिला प्रमुख अनुराधा जी के निवास स्थान मयूर विहार में महिला संगोष्ठी रहीं जिसमें दिल्ली प्रान्त महिला प्रमुख श्रीमती रीटा जी द्वारा “जागरूक माँ विकलांगता मुक्त शिशु” विषय रखा गया व दिल्ली प्रान्त महिला सह-प्रमुख श्रीमती रेखा जी ने सक्षम विषय रखा। कुछ नई बहनों ने संगठन से जुड़ने की इच्छा व्यक्त की।
🇮🇳सक्षम भारत समर्थ भारत 🇮🇳